मनोरंजन

बहुत संघर्ष रहा, फिल्म ‘इमरजेंसी’ के रिलीज से पहले बोली कंगना रनौत

जन एक्सप्रेस। कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होने वाली है और कंगना अपनी टीम के साथ फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं। इस दौरान कंगना ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी, जिनमें फिल्म बनाने में आई मुश्किलो का जिक्र किया।

कई चुनौतियों का सामना किया- कंगना

कंगना ने एएनआई को दिए अपने इंटरव्यू में कहा, ‘देखिए, इंदिरा गांधी पर आज तक किसी ने फिल्म नहीं बनाई, हां कुछ फिल्में बनाकर नाम बदलकर दिखा दी गईं, लेकिन एक सच्ची फिल्म का निर्माण करना किसी के लिए भी आसान नहीं था।’ कंगना ने फिल्म ‘किस्सा कुर्सी का’ का भी जिक्र किया और बताया कि इस फिल्म के डायरेक्टर अमृत नाहटा को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया था।

कंगना ने आगे कहा, ‘आज बोलने की आज़ादी है और हमें इस फिल्म को बनाने की हिम्मत मिली है। हमने बहुत सारे समुदायों को ये फिल्म दिखाई और हर एक चीज के लिए हमें सबूत भी देने पड़े। हमारी पूरी उम्मीद अपने देश, संविधान और सेंसर बोर्ड पर थी। हम इस फिल्म को दुनिया भर में दिखाने के लिए बेहद उत्सुक हैं।’ कंगना के इस बयान से ये साफ होता है कि फिल्म बनाने के दौरान उन्हें कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा और हर कदम पर उन्हें खुद को साबित करना पड़ा।

कंगना ने आगे कहा कि, ‘मुझे इस बात का जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि ये फिल्म बनाते समय मुझे इतनी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। आमतौर पर मेरी फिल्में छोटे बजट पर बनती हैं, लेकिन इस बार स्थिति बिल्कुल अलग थी। फंड और स्टूडियो से संबंधित समस्याओं के अलावा सबसे बड़ी दिक्कत यह थी कि फिल्म की रिलीज को लेकर कोई भी आश्वस्त नहीं था।’

यह भी पढ़े:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button