अमेठी में जमीनी विवाद ने लिया हिंसक रूप
अभी तक किसी भी पक्ष ने नहीं कराया केस दर्ज

जन एक्सप्रेस /अमेठी: जनपद के जायस कोतवाली क्षेत्र के ओदारी गांव में रविवार दोपहर जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद के दौरान दो पक्षों में लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला हुआ, जिसमें कुल 8 लोग घायल हो गए।
घायलों को फुरसतगंज सीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया। वहां मौजूद डॉक्टर विनय कुमार वर्मा के अनुसार, घायलों में से 5 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों में वफाती, रुखसाना बानो, संजय, राजू और गंगा प्रसाद शामिल हैं।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
अभी तक किसी भी पक्ष ने नहीं कराया केस दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। हालांकि, अभी तक किसी भी पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है और मामले की जांच जारी है।
जमीनी विवादों की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय
इस घटना ने क्षेत्र में बढ़ते जमीनी विवादों को लेकर चिंता बढ़ा दी है। ऐसे मामलों को रोकने और समाधान के लिए प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग की जा रही है