चंदौली में खनन विभाग पर बड़ी कार्रवाई: एडीजी के आदेश पर जिला खनन अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अवैध वसूली में रमेश यादव हिरासत में लिये गये

जन एक्सप्रेस/चंदौली/ वाराणसी : ज़िले में खनन विभाग की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। एडीजी ज़ोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया की सख्ती के बाद जिला खनन अधिकारी के खिलाफ अवैध वसूली का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला 17 जून का है, जब सकलडीहा क्षेत्र में 4 ट्रक चालकों से जबरन 2.70 लाख रुपये वसूलने का आरोप सामने आया था।
इस गंभीर आरोप की शिकायत ट्रक चालकों ने सीधे एडीजी पीयूष मोर्डिया से की, जिन्होंने त्वरित संज्ञान लेते हुए जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए। जांच की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच को सौंपी गई, जिसने तेज़ी दिखाते हुए एक आरोपी रमेश यादव को हिरासत में ले लिया है।
जैसे ही मामला उजागर हुआ, जिला खनन अधिकारी गुलशन अचानक छुट्टी पर चले गए, जिससे संदेह और भी गहरा गया। फिलहाल अधिकारी की भूमिका जांच के दायरे में है, और खनन विभाग की कार्यशैली को लेकर शासन स्तर तक सवाल उठने लगे हैं।
सूत्रों की मानें तो यह सिर्फ एक मामला नहीं है, बल्कि खनन माफिया और अधिकारियों की मिलीभगत की बड़ी श्रृंखला का हिस्सा हो सकता है। एडीजी मोर्डिया की कार्रवाई को प्रशासनिक सख्ती और जवाबदेही की दिशा में एक निर्णायक कदम माना जा रहा है।
जांच जारी है, और आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे संभव हैं।