दिल्ली/एनसीआर

सक्सेना के साथ मिलकर तैयारियों की निगरानी करते और निर्देश जारी करते हुए उपराज्यपाल

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आगामी जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर विशेष रूप से सौंदर्यीकरण और सड़कों के निर्माण से संबंधित तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार आधी रात के बाद दिल्ली के कई प्रमुख क्षेत्रों का दौरा किया। पूर्वोत्तर दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी, जो इलाके में रहते हैं। उन्होंने भी सक्सेना के साथ मिलकर तैयारियों की निगरानी करते और निर्देश जारी करते हुए उपराज्यपाल का एक वीडियो साझा किया।

मनोज तिवारी ने ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना आधी रात में सड़कों पर गमले लगवाते मिल गये मुझे। खराब लाइट ठीक करा रहे हैं.. टूटे टाइल्स बदलवा रहे हैं, 6लाख गमले मंगाये हैं और गमले में अमृत रूपी पौधे लगवा रहे हैं। मैं सुना तो भाग के गयाष हैरान हूं दिल्ली को सजाने की इस लगन पर.. उनको लगभग 4 किमी पैदल चलके एक एक विंदु को दुरुस्त कराते हुए आँखों से देख रहा हूँ। फिर महसूस हुआ, ये एलजी हैं लेफ्टिनेंट गवर्वर भी और लोकल गार्जियन भी। निवेदन किया तो घर में चाय पी के आगे बढ़े। मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब दिल्ली सीएम शीश महल में करोड़ी पलंग पर सो रहे होंगे, तब दिल्ली के एलजी दिल्ली की सेवा में पैदल सड़कों पर हैं.. यही है कार्य करने कि मोदी शैली नमन है आपको एलजी महोदय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button