वायरल
मोटरसाइकिल्स में नियंत्रण हिस्सेदारी म्यूटारीज को बेचेगी महिंद्रा
महिंद्रा एंड महिंद्रा की फ्रांस स्थित इकाई प्यूजो मोटरसाइकिल्स में जर्मनी की म्यूटारीज एसई एंड कंपनी 80 फीसदी नियंत्रण हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक बयान में बताया कि प्यूजो मोटरसाइकिल्स (पीएमटीसी) में 50 फीसदी इक्विटी और 80 फीसदी नियंत्रण हिस्सेदारी हासिल करने के लिए म्यूटारीज ने एक अपरिवर्तनीय बाध्यकारी प्रस्ताव दिया है। कंपनी ने बताया कि वह सह-शेयरधारक बनी रहेगी और नए उत्पाद लाने में समर्थन देगी। उसने आगामी वर्षों में मजबूत वृद्धि की उम्मीद भी जताई।
कि यह लेनदेन 2023 की पहली तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक (वाहन एवं कृषि क्षेत्र) राजेश जेजुरिकर ने कहा कि म्यूटारीज इस ब्रांड को मजबूत करने और वृद्धि देने के लिए एक आदर्श साझेदार है।