नाना राव पार्क में नए झूलों का आज उद्घाटन करेगे मंडलायुक्त
जन एक्सप्रेस/सनी राव मोघे
कानपुर नगर। बिठूर का नाना राव पार्क ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थल तो है ही इसी के साथ बिठूर आने वाले पर्यटक को संग्रहालय में रखी ऐतिहासिक धरोहरों को देखकर देश की आजादी के की याद ताजा हो जाती है और बदन में एक सरसरी सी उत्पन्न हो जाती है। यहां पर कानपुर के अलावा अन्य शहरों से भी हजारों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं उन पर्यटकों के साथ नन्हे मुन्ने बच्चे भी रहते हैं । वैसे तो नाना राव पार्क में पहले से झूले लगे हुए थे लेकिन कानपुर के मंडलायुक्त राजशेखर द्वारा बिठूर के नाना राव पार्क में लाखों रुपए की लागत से नए झूले लगवाए गए हैं जिसका उद्घाटन रविवार को 11:30 बजे कानपुर के मंडलायुक्त के हाथों से होना है यह जानकारी बिठूर नाना राव पार्क सहायक प्रबंधक उमेंद्र कुमार ने दी । उन्होंने बताया कि नाना राव पार्क बिठूर में आने वाले पर्यटकों और उनके बच्चों को झूले की सुविधा निशुल्क है अब यहां आने वाले बच्चे आकर्षक फूलों का लुत्फ उठा पाएंगे। यह आकर्षक झूले 2021 में कानपुर जिला प्रशासन की ओर से बिठूर नाना राव पार्क को एक सौगात के रूप में मिले हैं ।