श्रावण मास में कानून व्यवस्था को लेकर विकास भवन सभागार में हुई बैठक
डीएम व एसपी ने सभी मातहतो को दिये निर्देश
जन एक्सप्रेस संवाददाता
बहराइच। श्रावण मास का शुभारंभ एक इन पूर्व हो गया है। इसके साथ ही इस वर्ष अतिरिक्त मास को लेकर भी प्रशासनिक अमला कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले के पुलिस महकमें पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी है। मंदिरों और शिवालयों के आसपास साफ सफाई के निर्देश दिए गए हैं। वही संबंधित थानों की पुलिस को कावड यात्रा मार्ग पर अवरोध दूर करने के निर्देश जारी किए गए हैं। 04 जुलाई से प्रारम्भ होकर 31 अगस्त तक चलने वाले श्रावण मास के दौरान कानून एवं शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी ने एसपी प्रशान्त वर्मा ने एसडीएम व सीओ को निर्देश दिये गये कि शिविरों का सत्यापन करा लें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मन्दिरों एवं शिववालयों के पुजारियों व प्रबन्धकों से समन्वय कर सीसी टीबी कैमरे लगवाये। घाटों पर विशेष निगरानी रखी जाय। नदी के गहराई का संकेतांक लगाये तथा आवश्यकतानुसार बैरीकेटिंग भी करा दी जाय। डीएम व एसपी ने कहा कि इस अवधि में मोर्हरम सहित कई अन्य त्यौहार भी होगें इन त्यौहारों के अवसर पर विशेष सतर्कता बरती जाय।
निकायों के अधिशासी अधिकारियों एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये गये कि विभिन्न घाटों, नहरों, कॉवड़ मार्गों एवं मन्दिरों, शिविरों एवं कैम्पों के आस-पास स्वच्छता व साफ-सफाई, डस्टबिन, पेयजल तथा प्रकाश व्यवस्था के माकूल बन्दोबस्त सुनिश्चित करायें। समस्त ग्राम प्रधानों को इस आशय का पत्र भेजा जाय कि श्रावण मास के दौरान साफ-सफाई तथा ग्रामों में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग प्रदान करेंगे।
सड़को के किनारे विशेषकर हाईवे के झाड़ियों की साफ-सफाई के साथ-साथ ग्राम पंचायतों के माध्यम से पोलों पर लाईटे भी लगवाये। जिससे कॉवरियों, शिवभक्तों व आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जर्जर एवं खुले में रखे ट्रांसफार्मर तथा बिजली के खम्भों, खुले तारों से करेन्ट उतरने की संभावनाओं के दृष्टिगत आवश्यक मरम्मत एवं बैरीकेटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। कॉवड़ मार्गां पर कॉवड़ियों को होने वाले स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सम्बन्धी समस्याओं एवं मार्ग दुर्घटनाओं की स्थिति में पीड़ित व्यक्ति को त्वरित चिकित्सकीय सुविधा के लिए एम्बुलेन्स के व्यवस्थापन एवं मेडिकल कैम्प के उचित प्रबन्ध किये जायें। कावड़ यात्रा मार्गो पर खुले में मांस की बिक्री प्रतिबंध लगाने के साथ होटल ढाबा पर रेट लिस्ट लगवाएं। डीएम व एसपी ने यह भी निर्देश दिया कि कानून एवं शान्ति व्यवस्था के लिए जिम्मेदार सभी अधिकारी कॉवड़ियों, शिव भक्तों व आमजन से मित्रवत् व्यवहार करेंगे।
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो को निर्देश दिया कि भ्रमण सील रहकर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने के हर संभव प्रयास करें जिससे मार्ग दुर्घटनाएं न हो। घाटों एवं नहरों के आसपास गोताखोरों की भी व्यवस्था रखें। इस अवसर पर सीआरओ अवधेश कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानन्जय सिंह, ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, सीएमओ डॉ एस.के. सिंह, एसडीएम, सीओ व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, सिद्धनाथ मन्दिर के महन्त हृदेश गिरी, समाजसेवी मनोज गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।