झांसी जेल के जेलर पर बदमाशों का हमला
रास्ते में घात लगाकर हमला, गंभीर चोटें आईं
जन एक्सप्रेस, झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में जेलर पर बदमाशों द्वारा हमला किए जाने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, जेलर अपनी ड्यूटी पर जेल की ओर जा रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। बदमाशों ने जेलर को बुरी तरह पीटा, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद जेलर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने शुरू की जांच, बदमाशों की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि बदमाश जेलर के रूटीन की जानकारी पहले से रखते थे और उसी के मुताबिक हमला किया। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी है। इस घटना से जेल प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। जेलर पर हुए इस हमले को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, खासकर सुरक्षा को लेकर।