MP Election: आम आदमी पार्टी ने रानी अग्रवाल को सिंगरौली से चुनाव मैदान में उतारा…
मरोहा:- थाना मंडी धनौरा क्षेत्र में सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के दौरान उसके दो अन्य साथी हादसे की चपेट में आने से बाल बाल बचे। चालक घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा है। वही इस संबंध में प्राथमिक की भी दर्ज की गई है।
थाना क्षेत्र के गांव कैसरा निवासी 19 वर्षीय प्रशांत पुत्र रतीराम शहर में नौकरी करता है। बीते रविवार की देर रात वह शहर में निकले जुलूस को देखकर अपने चचेरे भाई निरंजन व ग्राम निवासी पंकज के साथ गांव के लिए वापस जा रहा था।
जैसे ही वह शेरपुर चुंगी के निकट पहुंचा तो यहां चांदपुर की दिशा से आए तेज रफ्तार ट्रक ने प्रशांत को टक्कर मार दी। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर सूचना पाकर थाना पुलिस भी यहां मौके पर पहुंच गई। स्वजन भी रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे। थानाध्यक्ष निशांत राठी ने बताया कि ट्रक चालक घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। इस संबंध में प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है।