विधानसभा का सत्र बुलाने के मुद्दे पर राज्यपाल और सरकार में घमासान मच गया

चंडीगढ़ । पंजाब में सोमवार दोपहर से शुरू होने वाले विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर घमासान मच गया है। सत्र शुरू होने से कुछ घंटे पहले पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पंजाब विधानसभा के स्पीकर को एक पत्र भेजा। इस पत्र में पिछले पत्र का हवाला देकर कहा गया है कि सत्र बुलाने के लिए अगर कोई खास बिजनेस नहीं है, तो इसे बुलाने का कोई औचित्य नहीं है।
पंजाब सरकार ने आज से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के आयोजन को लेकर सरकार ने राज्यपाल को पत्र लिखकर मंजूरी मांगी थी। राज्यपाल ने मंजूरी देने के बजाए सरकार से पूछा कि विशेष सत्र बुलाने का एजेंडा बताया जाए। इसके जवाब में स्पीकर ने कहा कि पिछले बजट सत्र को समाप्त नहीं, केवल निलंबित किया गया था। ऐसे में सत्र चल रहा है।
सरकार जब चाहे अपने अधिकारों का इस्तेमाल करके सदन के भीतर बैठ सकती है। सोमवार को सरकार तथा विपक्ष सत्र की तैयारी में व्यस्त थे, जबकि राज्यपाल ने स्पीकर को पत्र लिखकर कहा कि जब सत्र के लिए कोई बिजनेस नहीं है, तो सत्र बुलाने की क्या जरूरत है।






