बहराइच

तीन दिन से लापता एक युवक का क्षत-विक्षत बरामद हुआ शव…

बहराइच : बहराइच जिले में कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज में बुधवार सुबह तीन दिन से लापता एक युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि बाघ के हमले से युवक की मौत हुई है। लेकिन वन विभाग ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मौत कैसे हुई।

ग्रामीणों ने बताया कि कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज में नौसर कोठी गांव का निवासी जुगल (27) तीन दिन पूर्व अपने घर से खेत के लिए निकला था और जब वह वापस घर नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की।

ग्रामीणों के मुताबिक बुधवार सुबह जंगल के निकट जुगल का क्षत-विक्षत शव मिला। ग्रामीणों ने दावा किया कि बाघ के हमले से युवक की मौत हुई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मौके पर युवक का सिर और पैर के कुछ अंग ही मिले हैं, जबकि शरीर का बाकी हिस्सा कोई जानवर खा चुका था।

ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग एवं पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। प्रभागीय वनाधिकारी बी. शिवशंकर ने बुधवार शाम पीटीआई- को बताया, युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है।

जिस स्थान पर शव मिला है वहां तो नहीं किन्तु उसके नजदीक के एक खेत में बाघ के पदचिन्ह भी मिले हैं। लेकिन अभी यह निर्धारित होना शेष है कि बाघ के हमले से ही युवक की मौत हुई है अथवा किसी अन्य वजह से।

शिवशंकर ने कहा, युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच कराई जा रही है। जांच एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचना संभव होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button