देश
नवागत जिलाधिकारी द्वारा धान क्रय केंद्रों का किया गया निरीक्षण, भुगतान में विलंब पर जताई नाराजगी
बलरामपुर। गुरुवार को जिलाधिकारी श्रुति द्वारा धान क्रय केंद्र मंडी यार्ड बलरामपुर व धान क्रय पी0सी0एफ केंद्र भगवतीगंज का औचक निरीक्षण किया गया। धान क्रय केंद्र मंडी यार्ड के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा क्रय केंद्र प्रभारी शिवबालक यादव से धान क्रय की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी द्वारा धान क्रय केंद्र प्रभारी को धान विक्रय करने आए समस्त किसानों से धान क्रय किए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा भुगतान रजिस्टर व अन्य सम्बन्धित रजिस्टर देखा गया। जिलाधिकारी द्वारा क्रय केंद्र प्रभारी को तौल के उपरांत निर्धारित समयावधि के भीतर भुगतान किये जाने का निर्देश दिया गया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा धान क्रय केंद्र भगवतीगंज का निरीक्षण किया गया । जिलाधिकारी द्वारा तौल के उपरांत किसान को आरटीजीएस भुगतान कम पाए जाने पर नाराजगी जताई गई व फोन मिलाकर पीसीएफ के प्रबन्धक को भुगतान की कारवाही में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शतप्रतिशत किसान भाइयों का धान विक्रय भुगतान निर्धारित समयावधि के भीतर सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान जिला खाद्य विपणन अधिकारी नरेंद्र तिवारी, धान क्रय केंद्र प्रभारी मंडी यार्ड शिवबालक यादव, सहायक प्रभारी राजा राम धान क्रय केंद्र प्रभारी भगवतीगंज संत प्रसाद यादव व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।