वायरल
गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचला, एक घायल
जन एक्सप्रेस/संवाददाता।
चीनी मिल में सीडीओ के पद पर तैनात युवक की मौत, भीषण हादसा
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा
बांकेगंज खीरी। मैलानी थाना के संसारपुर चौकी क्षेत्र स्थित कस्बे की गोला खुटार नेशनल हाईवे पर लगभग 40 वर्षीय एक मोटरसाइकिल सवार युवक को गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक ने कुचल दिया। उधर दूसरे युवक को गम्भीर सिर में चोटे आई।मृतक संजीव कुमार सिंह मिर्जापुर तहसील नहटौर जिला बिजनौर का निवासी बताया जा रहा है। घायल युवक अरविंद वर्मा जोकि गन्ना सोसाइटी में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। जो कि जिला हरदोई का निवासी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार दोनों लोग अपनी मोटरसाइकिल से गोला से खुटार ड्यूटी के लिए जा रहे थे। वहीं गोला चीनी मिल के सीडीओ की भीषण हादसे में मौत, एक ही बाइक पर दो लोग सवार थे।बृहस्पतिवार सुबह करीब 11:00 बजे गन्ने से भरा ट्रक गोला की ओर जा रहा था। मृतक संजीव कुमार सिंह अचानक ट्रक के पिछले पहिए की चपेट में गया। जिससे उसकी मौके पर ही कुचल कर दर्दनाक मौत हो गई।घटना देखकर आसपास के लोग सिहर गए। इसी बीच घटनास्थल पर राहगीरों सहित लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची संसारपुर पुलिस चौकी प्रभारी ने गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक को कब्जे में ले लिया। और मृतक युवक के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।