वायरल
ट्रैक्टर परेड, पुलिस को हटानी पड़ी नाकेबंदी
जन एक्सप्रेस/संवाददाता।
लखीमपुर-खीरी। कृषि कानूनों के खिलाफ गुरुवार को सैकड़ों किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली। किसानों को रोकने के लिए सुबह से हाईवे पर लगी पुलिस खड़ी रह गई। तिरंगा झंडा लगाए किसान तहसील मुख्यालय की ओर रवाना हो गए।निघासन तहसील के तिकुनिया इलाके के किसानों ने एलान किया था कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में और केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ गुरुवार को ट्रैक्टर परेड निकालेंगे। इस सूचना पर सुबह से ही प्रशासन ने निघासन हाईवे पर नाकेबंदी कर दी थी। पुलिस ने अपने वाहन सड़क के बीचो बीच खड़े कर दिए जिससे किसान ट्रैक्टर लेकर न निकल सके। लेकिन दोपहर 11 बजे किसान जब ट्रैक्टर पर तिरंगा झंडा लेकर निकले तो उनकी भीड़ देखकर पुलिस को अपनी गाड़ियां हाईवे से हटानी पड़ गई। किसानों का कहना है कि वे ट्रैक्टर समेत निघासन तहसील के दफ्तर में घुसेंगे और वहां प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को देंगे। किसानों के ऐलान के बाद तहसील मुख्यालय के दफ्तरों पर फोर्स बढ़ा दी गई है।
Attachments area