देश
एस एस बी ने कार में भरकर ला रहे चाइनीज मटर सहित एक तस्कर को पकड़ा
जन एक्सप्रेस/संवाददाता।
लखीमपुर/पलिया/-खीरी । इंडो नेपाल के बसही बॉर्डर पर इन दिनों चाईनीज मटर की तस्करी का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है जिसको रोकने के लिए एसएसबी द्वारा गश्त तेज करते हुए अभियान चलाया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया है कि इन दिनों भारतीय बॉर्डर के बसे मंडियों से तस्करी का खेल खेला जा रहा है। जिसमें चंदन चौकी, सूंडा कजरिया, बनगवां, गौरीफंटा सुमेर नगर, कमलापुरी, बसई खजुरिया आदि बॉर्डर क्षेत्रों से तमाम लग्जरी गाड़ियों तथा मालवाहक वाहनों से चाइनीज मटर और खाद व मादक पदार्थों की तस्करी जोरों पर किया जा रहा है। इसी को रोकने के लिए बॉर्डर पर बैठी एसएसबी 49 वीं बटालियन को मुखबिर की सूचना पर एक बड़ी तस्करी हाथ लगी है। बताया गया है कि सीमा के थाना संपूर्णानगर के बसही एस.एस.बी. प्रभारी भेर जी सोदा को सूचना मिली की एक प्राइवेट वाहन में चाइनीज मटर की तस्करी होने वाली है। तभी मौके पर ही एसएसबी को अलर्ट रहने के लिए कहा। तभी घात लगाए बैठी एस एस बी नेपाल से भारतीय क्षेत्र बड़ा मजरा के सीमा संख्या 203/772 के समीप वैगनआर कार में लाद कर लाई जा रही 550 किलोग्राम चाईनीज मटर के साथ एक तस्कर को धर दबोचा। एस एस बी के पूछताछ में बताया गोविंद पुत्र रामसनेही निवासी कृष्णा नगर थाना संपूर्णानगर बताया गया। जिसकी कार्रवाई करते हुए सीजर बनाकर पलिया कस्टम के सुपुर्द किया। पकड़ने वाली टीम बड़ामजरा सहायक उपनिरीक्षक कृपा सिंधु, योगेश कुमार, महेंद्र कुमार आदि एस एस बी के जवान मौजूद रहे।