वायरल
दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन
जन एक्सप्रेस/संवाददाता।
लखीमपुर-खीरी 09 जनवरी से 10 जनवरी 2021 तक(स्थान -आलपुर एवं खुडेहरा में) समस्त क्षेत्र वासियों को सूचित किया जाता है कि यूथ डेवलोपमेन्ट सोसाइटी एवं एपेक्स हॉस्पिटल लखनऊ तथा निदान हॉस्पिटल लखीमपुर के संयुक्त प्रयास से दिनाँक 09/01/2021 को ग्राम आलपुर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन होगा जिसका उदघाटन श्री जमुना प्रसाद सहायक विकास अधिकारी( सेवानिवृत्त) एवं श्री राजाराम वर्मा (पूर्व प्रधान) के द्वारा होगा तथा दिनाँक 10/01/2021 को ग्राम खु डे हरा में आयोजन होगा जिसका उदघाटन श्री दीनदयाल पाल (पूर्व प्रधान) एवं श्री लालजी वर्मा द्वारा किया जाएगा । स्वास्थ्य मेला प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक चलेगा जिसमे विभिन्न प्रकार की जाँच आँख, हेमोग्लोबिन, व ब्लड शुगर की निःशुल्क जाँच की जाएगी और व्यक्ति का निःशुल्क पंजीकरण किया जाएगा ।इस स्वास्थ्य मेले में डॉ अशोक वर्मा(MBBS,MS)जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन ,डॉ अनिल वर्मा(MBBS ,DCH)शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ यामिनी बादल(MBBS) स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ,डॉ श्रेषठी कटियार (MBBS, DGO),स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ शै लेन्द्र कुमार (MBBS, MS, FICS)हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ,डॉ योगराज वर्मा (MBBS) फिजिसियन, डॉ के के भार्गव (MBBS)फिजिसियन,डॉ अनुज वर्मा ( नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ रवि वर्मा(BDS)दाँत रोग विशेषज्ञ, डॉ सुधीर वर्मा(BAMS)फिजिसियन,डॉ सर्वेश चौधरी (BAMS)फिजिसियन आदि उपस्थित रहेंगे।इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ अशोक वर्मा(MBBS, MS) और श्री संजय वर्मा (प्रतिनिध पूर्व MLC) के द्वारा किया जा रहा है यह जानकारी श्री संदीप वर्मा (एडवोकेट) पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं सदस्य जिलापंचायत ने दी।
Attachments area