निर्माण कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं : जितिन प्रसाद

झांसी । निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने साफ शब्दों में अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस संबंध में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। वह सर्किट हाउस में बैठक के बाद पत्रकारों से मुखातिब हो रहे थे।
उन्होंने स्पष्ट किया कि आज उन्होंने विधायकों व अधिकारियों के साथ बैठकर एक एक सड़क निर्माण से लेकर सेतु निर्माण के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की है। जहां पर जो गड़बड़ी समझ में आई है उसके लिए निर्देशित किया गया। जो भी सड़क निर्माण के कार्य चल रहे हैं उन्हें समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत निर्माण कार्यों में कोई भी कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। इसके लिए साल में दो बार ऑडिट की नीति भी पास कर दी गई। अब किसी भी प्रकार गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। न ही कार्य में बिलम्ब बर्दाश्त होगा। इस बीच जब उनसे मीडिया के द्वारा एक जर्जर पुल के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कि मेरे संज्ञान में अभी आया है।