उत्तराखंडटॉप न्यूज़देहरादूनराज्य खबरें

बम-बम भोले’ के जयघोष से गूंज उठी केदारघाटी!

पंचमुखी डोली के साथ पहुंचे भक्त, खुलेंगे बाबा केदार के कपाट

जन एक्सप्रेस, केदारनाथ (उत्तराखंड):
हिमालय की दिव्य गोद में स्थित भगवान शिव के पावन धाम केदारनाथ में इस समय भक्तिभाव का अनुपम दृश्य देखने को मिल रहा है।  प्रातः काल बाबा केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे, लेकिन उससे पहले बुधवार को पंचमुखी उत्सव डोली के धाम पहुंचने के साथ ही वातावरण भक्ति में रंग गया।जैसे ही बाबा केदार की डोली मंदिर परिसर पहुंची, ‘बम-बम भोले’ के जयकारों से घाटी गूंज उठी, और श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर डोली का भव्य स्वागत किया। केदारनाथ की वादियों में आस्था की यह अलौकिक तस्वीर हर भक्त के हृदय को छू गई।

गौरामाई मंदिर से निकली यात्रा, भक्ति में लीन दिखे श्रद्धालु
रास्ते भर हुआ जोरदार स्वागत, डोली पहुंची मंदिर भंडारगृह

बुधवार को डोली यात्रा की शुरुआत गौरीकुंड स्थित गौरामाई मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद हुई। यात्रा के दौरान डोली के साथ मुख्य पुजारी बागेश लिंग और रावल भीमाशंकर लिंग भी मौजूद रहे। श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने जगह-जगह डोली का दर्शन कर आशीर्वाद लिया।अपराह्न करीब 3 बजे डोली धाम के बेस कैंप पहुंची और फिर 3:30 बजे मंदिर परिसर में प्रवेश कर परंपरानुसार भंडारगृह में स्थापित कर दी गई। इस दौरान चारों ओर भक्तों का सैलाब था, जो अपने आराध्य के दर्शन को आतुर दिखा।

व्यवस्थाएं चाक-चौबंद, श्रद्धालु कर रहे सराहना
केदारनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं में जहां एक ओर धार्मिक उत्साह है, वहीं सरकारी व्यवस्थाओं की तारीफ भी हो रही है।

बैंगलोर से आए सनी कुमार ने कहा, “यहां की प्रकृति और माहौल अविस्मरणीय है। व्यवस्था बहुत बेहतर है।” वहीं आगरा के अमित प्रताप ने बताया कि वह पहली बार आए हैं, लेकिन “यहां किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।”स्थानीय व्यापारी सचिन, जो पिछले 8 वर्षों से केदारनाथ में हैं, ने बताया कि इस बार सड़कों, बिजली, पानी और सुरक्षा जैसी सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हो रहे कार्यों की विशेष सराहना की।अब पूरे देश की निगाहें 2 मई की सुबह पर टिकी हैं, जब विधिवत पूजा-अर्चना के बाद बाबा केदार के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। भक्तों में जबरदस्त उत्साह है, और केदारनाथ धाम एक बार फिर से शिवभक्तों की आस्था का केंद्र बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button