सोंधी ब्लाक में खादी ग्रामोद्योग का एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के बारे में दी जानकारी

जन एक्सप्रेस/शाहगंज/जौनपुर : विकास खण्ड सोंधी के ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को बीडीओ पीयूष कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से स्वरोजगार हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों को विभाग की ओर से संचालित समस्त रोजगार परक एवं लाभार्थी परक योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के बारे में दी जानकारी
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को जागरूक करते हुए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्राम उद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के बारे में जानकारी दी। बताया कि इन योजनाओं में ऋण देने की प्रक्रिया अन्य बैंकों से सरलीकरण द्वारा ऋण वितरण किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित लोगों से उद्योग के बारे में गंभीरता से विचार करने और योजनाबद्ध तरीके से इकाई स्थापित करने की उपस्थिति लोगों से अपील की।
कार्यशाला में एडीओ पंचायत रमेश कुमार यादव, संदीप दिवेदी, एडीओ एसटी राकेश कुमार सिंह, दीपक कुमार सोनी, विनोद पाण्डेय, विनोद मौर्य, सचिव संतोष कुमार, विपिन यादव,संजय यादव, विनोद कुमार, कमलाकांत, विजय कुमार गौड़ मौजूद रहे।