वन वीक वन लैब” अभियान कार्यक्रम : महिला वैज्ञानिकों के योगदान की हुई सराहना
नई दिल्ली। वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर)-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला (एनपीएल) ने अपनी महिला वैज्ञानिकों के योगदान को याद करते हुए गुरुवार को ”वन वीक वन लैब” अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में जश्न मनाया।
सीएसआईआर-एनपीएल के ”वन वीक वन लैब” अभियान के तहत आज ”आर एंड डी कॉन्क्लेव एंड वीमेन इन एसटीईएम” कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महिला विषय पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक दिवसीय आर एंड डी सम्मेलन आज सम्पन्न हुआ। इस विषयगत कार्यक्रम के दौरान, एनपीएल के प्रख्यात पूर्व वैज्ञानिकों, पूर्व छात्रों और विज्ञान में महिला नेताओं ने अनुसंधान और विकास में अपने अनुभव साझा किए और सीएसआईआर-एनपीएल की भूमिका का प्रदर्शन किया।
उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत डॉ ए.आर. वर्मा सभागार में सीएसआईआर-एनपीएल के निदेशक प्रोफेसर वेणुगोपाल अचंता के स्वागत भाषण के साथ हुआ। उन्होंने वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान और विकास में महिला शोधकर्ताओं के योगदान पर जोर दिया।
इस अवसर पर एनआईटी दिल्ली, मिरांडा हाउस और गलगोटिया विश्वविद्यालय जैसे शैक्षणिक संस्थानों के साथ सहयोग के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। इस कार्यक्रम में सीएसआईआर-एनपीएल द्वारा संकलित ”सीएसआईआर वीमेन अचीवर्स इन एसटीईएम” पर एक संग्रह जारी किया गया है।