चोरी की आशंका में मारपीट, एक की मौत, दूसरा घायल
चित्तौड़गढ़ । जिले के चंदेरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को चोरी की आशंका में दो लोगों से ग्रामीणों ने मारपीट कर दी। इसमें एक व्यक्ति ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। देर रात पुलिस हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक सिंहपुर का रहने वाला है। इधर, घटना के विरोध में मृतक के समाज के लोगों ने जिला चिकित्सालय में धरना दे दिया इस मामले में निष्पक्ष जांच या अनुसंधान कर मारपीट करने वाला आरोपिताें को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। मामले की जानकारी मिली तो चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या भी जिला चिकित्सालय पहुंचे। यहां विरोध कर रहे लोगों से बात की और मामले में निष्पक्ष अनुसंधान की बात कही।
जानकारी में सामने आया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे कश्मोर ग्राम पंचायत क्षेत्र और माताजी की पंडोली के बीच चोरी की आशंका में दो जनों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी। यह दोनों घायल माताजी की पांडोली स्थित एक धर्मशाला पहुंचे और अचेत होकर गिर गए। धर्मशाला में दोनों जनों के अचेत पड़े होने की जानकारी लोगों ने चंदेरिया थाना पुलिस को दी। मौके पर कपासन थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी शंकरलाल (50) शांतिलाल खटीक तथा नेतावाल महाराज निवासी राकेश (24) पुत्र मिट्ठू लाल नायक पड़े मिले। इसमें से शंकरलाल की मौत हो गई थी। पुलिस ने दोनों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया और उच्च अधिकारियों को सूचना दी। चिकित्सकों ने शंकर खटीक को मृत घोषित कर दिया, जिस पर शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। सूचना पर रात को ही दोनों के परिजन पहुंच गए। पुलिस उप अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ग्रामीण शिवप्रकाश टेलर भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने देर रात को ही राकेश नायक की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया।
इधर, शुक्रवार सुबह मृतक शंकर लाल के परिजनों और समाज के लोगों ने शव के पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया। आरोपिताें को तत्काल गिरफ्तार करने और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर धरना दे दिया। पुलिस की समझाईश पर भी समाज के लोग नहीं मानें। मामले की जानकारी मिली तो चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या भी जिला चिकित्सालय पहुंचे। यहां लोगों से बात कर उनके साथ धरने पर बैठ गए। विधायक आक्या के साथ ही पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट, भाजपा नेता अनिल ईनाणी, खटीक समाज के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कन्हैयालाल खटीक सहित कई लोग धरने पर बैठे हैं। उपखंड अधिकारी बीनू देवल, डिप्टी शिवप्रकाश टेलर मौके पर ही समझाईश का प्रयास कर रहे हैं। इस मामले में अभी तक पोस्टमार्टम की कार्रवाई नहीं हो पाई है।