संभल की हिंसा में पाकिस्तानी कनेक्शन! घटनास्थल से मिला पाकिस्तानी कारतूस का खोखा
संभल घटनास्थल से मिला पाकिस्तानी कारतूस का खोखा। हिंसा वाली जगह पर पहुंची फॉरेंसिक टीम


जन एक्सप्रेस।लखनऊ प्रदेश के संभल में हुए हिंसा में पाकिस्तानी कनेक्शन सामने निकल कर आ रहा है। हिंसा के बाद जब इस मामले की फोरेंसिक और एलआईयू की टीमों ने जांच पड़ताल की तो उन्हें इस घटना से पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री पाकिस्तान ऑर्डिनेंस कंपनी के दो 9 एम एम के कारतूस बरामद हुए हैं। इसमें एक मिस फायर और एक खोखा बरामद हुआ है। इसके अलावा जांच के दौरान 12 बोर के 2 खोखे और 32 बोर के 2 खोखे भी बरामद हुए हैं। वहीं पाकिस्तानी खोखा बरामद होने के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर आ गई है। रिपोर्ट में पाकिस्तानी कारतूस मिलने के बाद इसे पाकिस्तान से कनेक्शन जोड़कर देखा जाना शुरू कर दिया गया है।
एसपी ने कहा POF के खोखे मिलना बेहद सीरियस मैटर
इस घटना पर संभल के एसपी कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि POF के खोखे मिलना ये दर्शाता है कि ये बेहद सीरियस मैटर है। इस मामले की जांच पुलिस गंभीरता के साथ कर रही है। जल्द इस घटना के पीछे शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं इस मामले पर बीजेपी की प्रतिक्रिया आ गई है। दरअसल बीते दिनों कोतवाली इलाके के मोहल्ला कोट गर्बी स्थित टंकी रोड पर हिंसा हुई थी। इस घटना में पत्थर और गोली चलने की बात सामने आई थी। मंगलवार को हिंसा वाली जगह पर फॉरेंसिक टीम पहुंची थी।






