उत्तर प्रदेश
अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत….

सीतापुर। उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के रामकोट क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बीती मध्य रात्रि के करीब लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय मार्ग पर बदौरा पुल के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मृत्यु हो गई। बाइक सवार उत्तराखंड से लखनऊ शादी समारोह में भाग लेने आ रहे थे।
उन्होने बताया कि बीती रात 12 बजे के करीब विजय रावत (32) एवं हानि राणा (29) उधम सिंह नगर से अपनी बाइक से लखनऊ किसी विवाह में शामिल होने के लिए आ रहे थे।
इस बीच लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय मार्ग पर बदौरा पुल के पास उनकी बाइक अज्ञात वाहन से टकरा गई और डिवाइडर से दोनों युवक लड़ गए। दोनों युवकों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।