PM मोदी का कुछ ऐसा है कन्याकुमारी कार्यक्रम
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार और अपनी बाकी राजनीतिक जिम्मेदारियों को पूरा करने के बाद 30 मई को कन्याकुमारी जाएंगी. वह तीन दिन यहीं रुकने वाले हैं. पीएम मोदी कन्याकुमारी में स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर जाएंगे और यहां पर बने ध्यान मंडपम में ध्यान लगाएंगे.
तमिलनाडु के कन्याकुमारी में बंगाल की खाड़ी, अरब सागर और हिंद महासागर का मिलन होता है. यहां पर ही विवेकानंद रॉक मेमोरियल स्थित है. इस मेमोरियल में बने ध्यान मंडपम में छह कमरे हैं. इसका आध्यात्मिक वातावरण शांतिपूर्ण ध्यान के लिए आदर्श है.
पीएम मोदी पंजाब के होशियारपुर में चुनाव प्रचार खत्म करने के बाद गुरुवार को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पहुंचेंगे. शाम को वह कन्याकुमारी के गेस्ट हाउस पहुंचेंगे. इसके बाद वह नाव से विवेका नंद ध्यान मंडपम में ध्यान लगाने के बाद पीएम मोदी शनिवार शाम को कन्याकुमारी हेलीपैड पहुंचेंगे. यहां से वह तिरुवनंतपुरम लौटेंगे और फिर उसी दिन दिल्ली लौट जाएंगे. सूत्रों ने बताया है कि कन्याकुमारी जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने तैयारियों के लिए विवेकानंद केंद्र में हुई बैठक में हिस्सा लिया.
रॉक मेमोरियल के लिए प्रस्थान करेंगे. शनिवार दोपहर तक वह वहीं रहेंगे.