जौनपुर: लग्घी से गर्दन कटने से युवक की मौत, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

जन एक्सप्रेस/ जौनपुर: जौनपुर के खेतासराय थाना क्षेत्र में 18 वर्षीय अभिषेक गौतम की गर्दन पर लग्घी से चोट लगने के कारण मौत हो गई। अभिषेक अपने चचेरे भाई के साथ बाइक पर सवार होकर अमरेथुआ गांव जा रहा था। इसी दौरान स्कूटी से विपरीत दिशा से आ रहे दो युवकों ने लापरवाही से लग्घी से उसकी गर्दन पर चोट पहुंचा दी। अभिषेक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस हादसे के बाद मृतक के चाचा ने खेतासराय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सोंगर बॉर्डर के पास से नामजद आरोपियों रिजवान अहमद और वंशराज राजभर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, घटना में इस्तेमाल की गई लग्घी और स्कूटी को भी बरामद कर लिया गया। आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है।
परिवार में मातम, माली हालत बेहद खराब
अभिषेक गौतम चार बहनों का इकलौता भाई था। घर की आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब थी, और अब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अभिषेक के पिता मिट्ठू लाल मजदूरी करके किसी तरह घर का खर्च चलाते हैं। अभिषेक अपने ननिहाल में रहकर हेयर कटिंग का काम सीख रहा था, ताकि परिवार को आर्थिक मदद दे सके।
ग्रामीणों में गम और गुस्सा
घटना के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही से हुई मौत ने सबको झकझोर दिया है। डिप्टी एसपी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।