शाहगंज में संदिग्ध मौत के बाद पुलिस नहीं कर सकीं युवक की शिनाख्त

जन एक्सप्रेस/शाहगंज/जौनपुर: शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के ताखा पश्चिम गांव के समीप रेलवे ट्रैक के बगल मिलें मृत युवक का शिनाख्त 48 घंटे बाद भी नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। जबकि परिस्थितियां हत्या की ओर इशारा कर रही है।
मालूम रहे शुक्रवार को ट्रैक की ओर गये ग्रामीणों ने एक शव देखा। शव का गला कटा हुआ था। एक आंख फोड़ दिया गया था। साथ ही उसके दोनों हाथ गमछा से बंधे थे। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया। लगभग 48 घंटे बाद तक पुलिस मृतक की शिनाख्त नहीं कर पायी। इस बाबत चर्चा है कि इसकी हत्या आशनाई में कर आत्महत्या दिखाने हेतु रेलवे ट्रैक के बगल डाल दिया गया। फिलहाल मौत कैसे हुआ यह रहस्य बना हुआ है। जब तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो जाता मौत की गुत्थी नहीं सुलझने वाली। फिलहाल पुलिस ने पोस्ट मार्टम भेज अपना पिण्ड छुड़ा लिया है। इस बाबत क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने भी प्रथम दृष्टया हत्या का मामला बताया था। लेकिन कोतवाली निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह का कहना है कि युवक की मौत ट्रेन की टक्कर से हुआ।