घरेलू शेयर बाजार पर दबाव, शुरुआती कमजोरी के बाद रिकवरी का रुख
नई दिल्ली । घरेलू शेयर बाजार आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही दबाव में कारोबार करता नजर आ रहा है। बाजार ने आज सपाट स्तर पर मिले-जुले कारोबार की शुरुआत की थी। शुरुआती कारोबार में बिकवाली के दबाव की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने लाल निशान में गोता भी लगाया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद खरीदारी शुरू हो जाने की वजह से दोनों सूचकांक रिकवरी करके हरे निशान में कारोबार करने लगे। शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी 0.13 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एनटीपीसी, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, अडाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर 2.93 प्रतिशत से लेकर 1.41 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर अपोलो हॉस्पिटल, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी लाइफ, एशियन पेंट्स और कोटक महिंद्रा के शेयर 2.48 प्रतिशत से लेकर 0.89 प्रतिशत तक की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
स्टॉक एक्सचेंज में फिलहाल 1,981 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही है। इनमें से 1,444 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर 537 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में बने हुए हैं। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान में और 22 शेयर लाल निशान में बने हुए हैं। जबकि सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 शेयर बढ़त के साथ और 13 शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं।
बीएसई का सेंसेक्स आज 3.81 अंक की कमजोरी के साथ 66,156.39 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक गिरकर 65,998.90 अंक तक लुढ़क गया। लेकिन थोड़ी देर बाद ही खरीदारी शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक ने रिकवरी करके हरे निशान में अपना स्थान बना लिया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 85.70 अंक की तेजी के साथ 66,245.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 20.03 अंक की तेजी के साथ 19,666.35 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार में शुरुआती बिकवाली की वजह से ये सूचकांक गिर कर 19,597.60 अंक तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद खरीदारी शुरू हो जाने से इस सूचकांक में भी तेजी पकड़ ली। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 25.10 अंक की बढ़त के साथ 19,671.15 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने मिली-जुली शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 136.24 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 66,296.44 अंक के स्तर पर था। जबकि एनएसई का निफ्टी 4.70 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 19,641.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।