जेल में कैदियों ने किया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रोटोकॉल अभ्यास
यमुनानगर । 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर जिला आयुष विभाग पूरी तरह से जुटा हुआ है। आयुष योग सहायक सोनिया चहल ने शनिवार को बताया कि जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. विनोद पुंडीर व जिला जेल अधीक्षक विशाल छिबर के नेतृत्व में जिला जेल के कैदियों व बंदियों में अंतराष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया गया।
जेल अधीक्षक विशाल छिबर ने बताया कि आयुष योग सहायक सोनिया चहल के द्वारा जिला जेल में कैदियो व बंदियों को योग अभ्यास करवाया गया है। जेल में कैदी व बंदी तनाव में रहते है। योग व प्राणायम से उस तनाव को कम किया जा सकता है। हमारे द्वारा जेल में समय-समय पर योग कैम्प व योग, साधना से जुड़ी गतिविधिया करवाई जाती है, ताकि सभी स्वस्थ रह सके। सभी बंदियों में योग को लेकर बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है। 21 जून को भी आयुष विभाग के सहयोग से अंतराष्ट्रीय योग दिवस बनाया जाएगा।
सोनिया चहल ने कहा कि आयुष विभाग के डॉ. पुंडीर के मार्गदर्शन में ये अभ्यास करवाया है। इस प्रोटोकॉल में लगभग 500 से अधिक कैदियों व बंदियों ने हिस्सा लिया। जेल में स्थित आयुर्वेद डिस्पेंसरी में भी योग के द्वारा रोगों को ठीक करने की जानकारी दी जा रही है ताकि सभी अंग्रेजी दवाईयों से दूर रहे व आयुर्वेद तथा योग को अपनाकर स्वस्थ रह सके। इस मौके पर पुलिस उप अधीक्षक जेल भूपिंदर सिंह सहित अन्य जेल अधिकारी व पुलिस कर्मचारी भी उपस्थित रहें।