बारिश की वापसी से बढ़ीं मुश्किलें
नई दिल्ली: पहाड़ी राज्यों पर भी बर्फबारी का दौर शुरू होने की वजह से मैदानी इलाकों में तापमान गिर रहा है। उधर, दक्षिण के राज्यों की बात करें तो यहां धीरे-धीरे बारिश जा रही है, लेकिन अब भी कुछ इलाकों में बरसात ने मुश्किलें पैदा की हुई हैं।
मौसम विभाग (IMD) के रोजाना जारी होने वाले अपडेट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, बर्फबारी की वजह से भी मौसम में ठंडक बढ़ेगी। उधर, उत्तराखंड में आज और नौ व दस नवंबर को बारिश और बर्फबारी देखने को मिलने वाली है।
वहीं, पंजाब और उत्तरी हरियाणा में 9 और 10 नवंबर को हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा, उत्तरी राजस्थान के इलाके में कल बारिश होने की संभावना है। उधर, दक्षिण भारत के राज्यों की बात करें तो तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे और दक्षिणी आंध्र प्रदेश में 11 नवंबर से मध्यम से भारी बारिश की शुरुआत होने जा रही है।
वहीं, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में 10 और 11 नवंबर को तेज हवाएं चलेंगी, जिनकी गति 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हो सकती है। इसके अलावा, अंडमान और निकोबार में 7 और 8 नवंबर को मध्यम बारिश होने की संभावना है।