दिल्ली/एनसीआर

बारिश की वापसी से बढ़ीं मुश्किलें

  नई दिल्ली: पहाड़ी राज्यों पर भी बर्फबारी का दौर शुरू होने की वजह से मैदानी इलाकों में तापमान गिर रहा है। उधर, दक्षिण के राज्यों की बात करें तो यहां धीरे-धीरे बारिश जा रही है, लेकिन अब भी कुछ इलाकों में बरसात ने मुश्किलें पैदा की हुई हैं।

मौसम विभाग (IMD) के रोजाना जारी होने वाले अपडेट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, बर्फबारी की वजह से भी मौसम में ठंडक बढ़ेगी। उधर, उत्तराखंड में आज और नौ व दस नवंबर को बारिश और बर्फबारी देखने को मिलने वाली है।

वहीं, पंजाब और उत्तरी हरियाणा में 9 और 10 नवंबर को हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा, उत्तरी राजस्थान के इलाके में कल बारिश होने की संभावना है। उधर, दक्षिण भारत के राज्यों की बात करें तो तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे और दक्षिणी आंध्र प्रदेश में 11 नवंबर से मध्यम से भारी बारिश की शुरुआत होने जा रही है।

वहीं, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में 10 और 11 नवंबर को तेज हवाएं चलेंगी, जिनकी गति 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हो सकती है। इसके अलावा, अंडमान और निकोबार में 7 और 8 नवंबर को मध्यम बारिश होने की संभावना है।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button