मीरा भारती के विवादित बयान को लेकर सवर्ण संगठनों और अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन
जनएक्सप्रेस, चित्रकूट: जिला पंचायत सदस्य मीरा भारती द्वारा ब्राह्मण और दलित समुदाय को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी ने चित्रकूट जिले में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। सोशल मीडिया पर उनके द्वारा साझा किए गए एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “जात पात की करो विदाई, ब्राह्मण की बेटी चमार की लुगाई,” जिससे समाज के विभिन्न वर्गों में तीखा विरोध शुरू हो गया। यह बयान न केवल सामुदायिक सौहार्द को चोट पहुंचाने वाला है, बल्कि जिले में व्यापक विरोध प्रदर्शन को भी जन्म दे चुका है। जिले भर में उनकी गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे जनता में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
विरोध के कारण प्रशासन पर बढ़ा दबाव
मीरा भारती के बयान के खिलाफ सवर्ण आर्मी संगठन की अगुवाई में ब्राह्मण समुदाय, अधिवक्ताओं, और विभिन्न संगठनों ने जिला मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी मीरा भारती की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ दर्ज हेट स्पीच मामले में कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। साथ ही, नेत्री द्वारा आधा दर्जन युवाओं पर दर्ज कराए गए मुकदमों को निरस्त करने की भी मांग की जा रही है। तहसील परिसर में धरना जारी है, जहां सैकड़ों लोग इकट्ठा होकर अपने आक्रोश का प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध के चलते पुलिस प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई का अभाव देखा जा रहा है।
जिले में हेट स्पीच पर रोक लगाने की मांग तेज
मीरा भारती के विवादित बयान के बाद हेट स्पीच का यह मुद्दा जिले में सबसे बड़ा ज्वलंत विषय बन गया है। सामुदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए जिम्मेदार नेताओं पर सख्त कार्रवाई न होने से लोगों में गहरी नाराजगी है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों को रखा और प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा जताई। सवाल यह है कि प्रशासन इस विवाद का समाधान कैसे करेगा और ऐसे मामलों में भविष्य में रोकथाम के लिए क्या कदम उठाएगा। जिले में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए समुदायों के बीच विश्वास बहाली पर जोर देने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।