विदेश
विमान में तकनीकी खराबी की खबरों को पीटीआई ने किया खारिज
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के एक नेता ने स्पष्ट किया कि पिछले सप्ताह के अंत में खान को ले जा रहा एक विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद खराब मौसम के कारण वापस इस्लामाबाद लौट आया था। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता अजहर मशवानी ने मीडिया में आईं उन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही, जिनमें दावा किया गया है कि खान (69) तकनीकी खामी के कारण विमान दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। खान शनिवार को जनसभा को संबोधित करने के लिए गुजरांवाला जा रहे थे।