Pushpa 2 भारत से छापे 900 करोड़, हिंदी में भी टूटे रिकॉर्ड
Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। 11 दिनों में ‘पुष्पा 2’ ने ऐसा भौकाल काट दिया है, जो 50 दिनों तक चलने के बाद भी कई फिल्में नहीं कर पातीं। दुनियाभर से तो फिल्म पहले ही 1000 करोड़ कमा चुकी थी। अब भारत में भी 900 करोड़ रुपये छाप लिए हैं।
‘पुष्पा 2’ की कमाई?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ ने 11वें दिन टोटल 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जिसमें हिंदी से 55 करोड़ रुपये, तेलुगु से 16 करोड़ और तमिल से 3 करोड़ छापे हैं। वहीं बात कन्नड़ की करे तो वहां से 0.6 करोड़ और मलयालम से 0.4 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। इससे एक दिन पहले यानी शनिवार को फिल्म ने भारत से टोटल 63.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
हिंदी में कमाई के टूटे रिकॉर्ड
‘पुष्पा 2’ का टोटल भारतीय नेट कलेक्शन 900.5 करोड़ रुपये है. फिल्म ने सबसे ज्यादा कलेक्शन हिंदी से किया है। 553.1 करोड़ रुपये की कमाई बस हिंदी से हुई है। वहीं तेलुगु से 279.35 करोड़ रुपये छापे हैं। इसके अलावा तमिल से 48.1 करोड़, कन्नड़ से 6.55 करोड़ और मलयालम से 13.4 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। हालांकि, दुनियाभर से फिल्म ने 1292 करोड़ रुपये छाप लिए है। अब पुष्पा भाऊ की नजर 2000 करोड़ रुपये पर होगी।
यह भी पढ़े:-