राहुल गांधी का आरक्षण पर बड़ा बयान…

Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश के खरगोन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा और नरेंद्र मोदी का अंतिम लक्ष्य वंचितों का आरक्षण छीन उसे 0% करना है, मगर हम 50% आरक्षण सीमा तोड़ कर देश में सामाजिक न्याय कर के दिखाएंगे, यह कांग्रेस की गारंटी है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी आपका आरक्षण खत्म करना चाहते हैं.
जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के नेताओं ने साफ कहा है कि बीजेपी की सरकार बनते ही वे दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों से आरक्षण छीन लेंगे. जहां BJP आरक्षण छीनने की बात कर रही है, वहीं हम आरक्षण से 50% की लिमिट हटाकर उसे बढ़ा देंगे.
‘विचारधाराओं की लड़ाई है ये लोकसभा चुनाव’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि ये लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच है. इसमें कांग्रेस संविधान की रक्षा कर रही है, जबकि, बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती है लेकिन, हम हर कीमत पर संविधान की रक्षा करते रहेंगे.