दिल्ली/एनसीआर

G20 Summit के मद्देनजर रेलवे ने रद्द की 200 से अधिक ट्रेनें

दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर ट्रैफिक, सुरक्षा आदि हर स्तर पर तैयारियां की गई है। भारत वर्तमान में नौ और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। इस सम्मेलन को लेकर दिल्ली में सजावट की जा रही है, वहीं यहां सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए है।

इसी बीच रेलवे ने दिल्ली आने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ऐसे में जिन लोगों को नौ से 11 सितंबर के बीच दिल्ली की यात्रा करनी है वो अपनी यात्रा को ध्यान से प्लान करें। ट्रेन की सुविधा देखने के बाद ही घर से यात्रा करने के लिए निकलें। उत्तर रेलवे ने जिन भी ट्रेनों को रद्द किया है उसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर की है। रद्द की गई ट्रेनों में ताज एक्सप्रेस, सिरसा एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत तमाम ट्रेनें शामिल हैं।

उत्तर रेलवे के अनुसार नई दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए 9, 10 और 11 सितंबर को 207 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसके अलावा 36 ट्रेनें ऐसी हैं जिन्हें रेलवे ने शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट किया है। रेलवे ने जी20 बैठक के कारण इन ट्रेनों को नई दिल्ली से पहले ही टर्निमेट करने का फैसला किया है। यानी ये ट्रेनें गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन, आदर्श नगर, ओखला साहिबाबाद जैसे स्टेशनों पर ही टर्मिनेट होंगी।

दिल्ली में है पुख्ता सुरक्षा

जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल को फुलप्रूफ बनाने के लिए दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है। आयोजन स्थल को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने रणनीति बनाई है। वहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर भी सुरक्षा को पुख्ता किया जा रहा है। दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस ने भी स्मूद यातायात सुविधा देने के लिए तैयारी की है। इसे लेकर जी20 वर्चुअल हेल्प डेस्क बनाई गई है जो ट्रैफिक अपडेट जनता को देगी। इसके जरिए जी-20 शिखर सम्मेलन और हवाईअड्डे, रेलवे स्टेशनों, आईएसबीटी जाने वालों को संभावित रूट का सुझाव दिया जाएगा।

ट्रैफिक किया जाएगा डायवर्ट

दिल्ली में होने वाले सम्मेलन के लिए कई रास्तों पर यातायात प्रभावित होगा। वहीं सम्मेलन के लिए 3 सितंबर को भी दिल्ली पुलिस फुल ड्रेस रिहर्सल करेगी जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है। दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है जिसमें कहा गया है कि अधिक से अधिक मेट्रो का उपयोग करें। एडवाइजरी के अनुसार पुलिस को तीन बार रिहर्सल करनी है जो सुबह 8 बजे से 9 बजे तक, 9.30 बजे से 10.30 बजे तक और दोपहर 12.30 बजे से शाम 4 बजे तक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button