उत्तराखंड

सरकार का बजट ऐतिहासिक बजट : डॉ. निशंक

देहरादून । मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का प्रस्तुत उत्तराखंड का बजट ऐतिहासिक है। पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बजट की सराहना की।

भाजपा प्रदेश मुख्यालय में में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने आम जनता को ध्यान में रखकर बजट बनाया है, जिसमें हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। उन्होंने कहा कि बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर धामी सरकार ने विशेष फोकस किया है। प्रदेश सरकार के बजट के प्रचार प्रसार के लिए भाजपा प्रदेश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बजट की तारीफ कर रही है।

इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने देहरादून भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धामी सरकार के बजट की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि धामी सरकार का यह बजट रोजगार परक है, जिसमें रोजगार के नए आयामों को खोलने पर विशेष फोकस किया गया है। इसके साथ ही किसानों की आय बढ़ाने के लिए भी प्रावधान किए गए हैं । कृषि और उद्यान के क्षेत्र में धामी सरकार ने विशेष फोकस किया है। पर्यटन गतिविधियों को प्रदेश में बढ़ाने के लिए सरकार ने अलग से बजट का प्रावधान किया है, जिससे प्रदेश के हर जिले में पर्यटन गतिविधियां बढ़ सकें। इतना ही नहीं डा.निशंक ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी दशक उत्तराखंड के विकास का बताया है, उसी दिशा में यह बजट राज्य के विकास में अहम साबित होगा।

सांसद डॉ. निशंक ने बजट की सिलसिलेवार जानकारी देते हुए बतया कि आगामी दशक उत्तराखंड का होगा। प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी पर यह बजट आधारित दिखता है, जिसमें 2025 तक उत्तराखंड को श्रेष्ठतम राज्य बनाने की दिशा में प्रयास किया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशों के अनुसार यह सरप्लस बजट पूरी तरह जनोपयोगी है। पूंजीगत व्यय में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी इस बात का प्रतीक है कि यह बजट बहुत अच्छा है। उत्तराखंड का स्टार्टअप अन्य राज्यों के लिए प्रेरणा का प्रतीक है। उन्होंने लोक निर्माण समेत सभी विभागों तथा जोशीमठ जैसे आपदा पीड़ित क्षेत्र के लिए किये गए प्रावधानों की सराहना की।

 

एक प्रश्न के जवाब में डॉ. निशंक ने कहा कि जितना इस राज्य ने प्रगति की है, उतना किसी हिमालयी राज्य ने इस अवधि में प्रगति नहीं की है। उन्होंने कहा कि चारधाम व हवाई सेवाओं के क्षेत्र में उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने कहा कि जिस समय मैं उत्तर प्रदेश में पर्वतीय विकास मंत्री था, उस समय और आज के उत्तराखंड में जमीन आसमान का अंतर है। यह प्रगति के कारण ही संभव हो पाया है।

जी-20 के आयोजन में रामनगर, ऋषिकेश और हरिद्वार के लिए बजट में जो प्रावधान किए गए हैं, वह पूरे विश्व के लिए आकर्षण का केन्द्र होंगे। यहां आने वाले सभी देशों के लोग हमारी सभ्यता, संस्कृति और विकास को अपने देश तक पहुंचाएंगे जो उत्तराखंड के लिए भी महत्वपूर्ण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button