Box Office: 13 दिन में 800 करोड़ के करीब पहुंची रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’

मुम्बई: रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ की दमदार कमाई जारी है. जानिए फिल्म ने अब तक दुनियाभर में कितने करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. रिलीज के बाद से ही फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. हर दिन इसके कलेक्शन में इजाफा देखने को मिल रहा है.
भारत में ‘एनिमल’ 500 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए तेजी से आगे बढ़ रही है. वहीं, अब इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी सामने आ गई है.
रणबीर कपूर की मूवी ‘एनिमल’ का देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी डंका बज रहा है. दुनियाभर से फिल्म को भर-भरकर प्यार मिल रहा है.
‘एनिमल’ बहुत जल्द 800 क्लब में शामिल हो जाएगी और पिछले 13 दिनों में मूवी ने दुनियाभर में 772.33 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ भारत में अब तक 468 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. 13वें दिन या गुरुवार को फिल्म ने 10 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
1 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. इसमें रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी जैसे सितारों ने काम किया है.