वायरल
दर पहल, ग्राम वासियों को मताधिकार प्रयोग के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी
जन एक्सप्रेस/संवाददाता।
लखीमपुर/मितौली | खीरी विकासखंड मितौली की ग्राम पंचायत ग्रंट इनायत चीफ के प्रधान रामदास के द्वारा मतदाताओं की सहूलियत को देखते हुए संपूर्ण समाधान दिवस में जिला अधिकारी खीरी को मतदेय स्थल बनाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था उसी के क्रम को लेकर खंड विकास अधिकारी मितौली चंदन देव पांडे ने मौके पर जाकर लोगों से पूछताछ की और मौके का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने मतदाताओं की कठिनाइयों को देखते हुए बूथ बनाने का आश्वासन दिया था। खंड विकास अधिकारी मितौली चंदन पांडे नें मौके पर जाकर निरीक्षण किया और लोगो की राय ली और पूर्ण आश्वासन दिया कि आप लोगों की सहूलियत के लिए हम पूरी तरह से आपकी मदद करेंगे। भाजपा कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू एवं ग्रंट इनायत चीफ के ग्राम प्रधान रमेश चंद्र निषाद और रामदास निषाद नें पोलिंग बूथ नजदीक बनने की मांग की थी। मतदेय स्थल (बूथ) नजदीक ग्राम के मतदान स्थल के अनुसार मतदान केंद्रों की वार्ड संख्या के अनुसार बूथ बनने से मतदाताओं को कठिनाई का सामना करना नहीं पड़ेगा इसलिए कई गांव के लोगों को मतदान करने के लिए लम्बी दूरी का सामना करना पड़ता था लम्बी दूरी को देखते हुये तहसील मितौली में संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया गया था मतदाताओं की अधिक संख्या होने से मतदान केंद्रों पर भीड लग जाती थी और दूर-दराज गांवों के लोग अपने मताधिकार से वंचित रह जाते थे ग्राम प्रधान को मिली जानकारी के अनुसार अब इन गांव के लोगों को लम्बी दूरी का सामना करना नहीं पड़ेगा उप जिलाधिकारी मितौली दिग्विजय सिंह खंड विकास अधिकारी मितौली चंदन देव पांडे के इस सराहनीय पहल से जनता को आस जगी है कि अब अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए लंबी दूरी तय करनी नहीं पड़ेगी।