सच दिखाने की जिद...
जन एक्सप्रेस/मुशीर।
लखीमपुर-खीरी। जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल के नेतृत्व में संपूर्ण जनपद में 3 ब्लॉकों में तीन कार्यक्रमों का “संगठन सृजन अभियान” के तहत आयोजन हुआ जिसमें स्वयं ग्राम भवानी गंज न्याय पंचायत लंदन पुर ब्लाक कुंभी के कार्यक्रम में रह करके” संगठन सजन अभियान” के तहत न्याय पंचायत का गठन किया इसके अलावा ब्लॉक पसिगवां और ईसानगर में भी कार्यक्रम आयोजित हुए आज के कार्यक्रम में साथ में ब्लॉक अध्यक्ष कुंभी मतीन शाह, जिला उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी सहजेंद्र दीक्षित ,जिला महासचिव प्रेम कुमार वर्मा, युवा नेता अमित गुप्ता, ब्लॉक प्रभारी उमेश पाल एडवोकेट न्याय पंचायत प्रभारी सुशील कुमार पटेल रमाशंकर अर्कवंशी, रामनिवास मौर्या, दीनदयाल मौर्य, हंस राम वर्मा गुलाब राम वर्मा ,रूपचंद मोरया ,अनिल कुमार, मुकेश वर्मा अमरजीत भार्गव ,चंद्रशेखर वर्मा वीरेंद्र वर्मा, रघुवीर प्रसाद ,इरफान अली ,आदि जन उपस्थित रहे।
सच दिखाने की जिद...