बिहार

जनसमस्याओं का निबटारा ही हमारी प्राथमिकता : चन्दन सिंह

नवादा । संसदीय क्षेत्र के सांसद चंदन सिंह ने सोमवार को नवादा परिसदन में जनता दरबार का आयोजन कर सैकड़ों नागरिकों के समस्याओं का निदान कराया। सांसद ने 500 मामले का निपटारा किया।

जिला स्तर के अधिकारियों से नागरिक समस्याओं के लिए संवेदनशील बनकर काम करने का भी आग्रह किया ।नवादा जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के साथ ही शेखपुरा जिले के बरबीघा विधानसभा क्षेत्रों के फरियादियों ने सांसद से अपनी फरियाद सुनायी ।जिसका सांसद ने त्वरित निष्पादन किया ।सांसद के व्यवहार व बेहतर कार्य पद्धति से फरियादी काफी खुश नजर आए।

उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें असीम प्यार व सम्मान दिया है।जिसके लिए हम जनता की समस्याओं को हर कीमत पर निदान के लिए सतत प्रयास करते रहेंगे ।सांसद के पास परिसदन में नवादा जिले के 14 प्रखंडों के साथ ही बरबीघा के लोगों ने भी पहुंचकर अपनी समस्याएं सुनाई ।

सांसद ने बारी-बारी से सभी फरियादियों की समस्याओं को निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को फोन कर उन्हें त्वरित कार्रवाई करने का भी आग्रह किया।

सांसद ने कहा कि अगर किसी भी नागरिक को कोई समस्या हो तो निश्चित तौर पर वह संपर्क करें । समस्या निदान की दिशा में सार्थक पहल की जाएगी ।उन्होंने कहा कि अधिकारियों के अलावा जो भी समस्याएं जटिल होगी ।उसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा केंद्रीय सरकार से बात कर निपटारे कराए जाएंगे । कई सिंचाई परियोजनाओं को सरकारी स्तर पर पास कराया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button