अयोध्या
अयोध्या में 283 करोड़ से बनेगा क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय भवन
अयोध्या । भव्य राम मन्दिर निर्माण के बाद अयोध्या में लगातार पर्यटकों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। ऐसे में पर्यटन विभाग की जिम्मेदारियां भी बढ़ती जा रही हैं। इसे ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने पर्यटन विभाग को अयोध्या में क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय की सौगात दी है।
योगी सरकार 283 करोड़ की लागत से साकेत पेट्रोल पंप स्थित मल्टीनेशनल पार्किंग के पास क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय का निर्माण करेगी। पर्यटन भवन में वेटिंग रूम, रिसेप्शन, अधिकारियों के ठहरने एवं कांफ्रेंस हाल का भी सुविधा होगी।