सेलिब्रिटी शेफ संजय रैना के साथ दिखे ऋषि सुनक
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कार्यभार संभाल लिया है। ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने के बाद लोगों का उनसे मिलने-जुलने का दौर भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में सेलिब्रिटी शेफ संजय रैना भी उनसे मिले। ऋषि सुनक से मुलाकात के दौरान रैना ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें ऋषि सुनक किसी शख्स को विजय मामा कहकर अपने आवास पर आने का न्योता दे रहे हैं।
15 सेकेंड का यह वीडियो काफी मजेदार है। वीडियो में सबसे पहले संजय रैना दिखाई देते हैं। इसके बाद ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक नजर आते हैं। वीडियो की शुरुआत में रैना कहते हैं, मामा, मेरे पास आपको हैलो करने के लिए कोई है। इसके बाद कैमारा ? उम्मीद है आप यहां आओगे और मुझसे मिलोगो। जब भी आप यहां आने तो संजय को डाउनिंग स्ट्रीट लाने के लिए कहना। मेरी बातों का ध्यान रखना।’ यूके में चल रहे वीडियो मुद्दे का मजाक उड़ाते हुए संजय रैना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘वीजा ऑन अराइवल अब पक्का।’विजय मामा, नमस्कार। मैं ऋषि, आप कैसे हैं? उम्मीद है आप यहां आओगे और मुझसे मिलोगो। जब भी आप यहां आने तो संजय को डाउनिंग स्ट्रीट लाने के लिए कहना। मेरी बातों का ध्यान रखना।’ यूके में चल रहे वीडियो मुद्दे का मजाक उड़ाते हुए संजय रैना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘वीजा ऑन अराइवल अब पक्का।’सुनक ने ऐसे समय सत्ता की कमान संभाली है, जब ब्रिटेन धीमी गति से विकास, बढ़ती महंगाई, यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर ऊर्जा की कीमतों में बढ़ोतरी और बजट घाटा जैसे मुद्दों से जूझ रहा है, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की वित्तीय विश्वसनीयता को कमजोर किया है। पार्टी का नेता चुने जाने के बाद अपने पहले संबोधन में सुनक ने सोमवार को कहा था कि उनकी प्राथमिकता देश को एकजुट करने की होगी।