बिहार
विष्णुपद मंदिर विवाद को लेकर राजद का भाजपा पर हमला
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गया स्थित विष्णुपद मंदिर यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को जमकर निशाना हमला बोला। दरअसल, नीतीश कुमार ने आईटी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी और अन्य नेताओं के साथ गर्भगृह में पूजा-अर्चना की। जिसको लेकर भाजपा ने नीतीश कुमार पर हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया। ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भाजपा पर पलटवार किया है।