बिहार

विष्णुपद मंदिर विवाद को लेकर राजद का भाजपा पर हमला

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गया स्थित विष्णुपद मंदिर यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को जमकर निशाना हमला बोला। दरअसल, नीतीश कुमार ने आईटी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी और अन्य नेताओं के साथ गर्भगृह में पूजा-अर्चना की। जिसको लेकर भाजपा ने नीतीश कुमार पर हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया। ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भाजपा पर पलटवार किया है।

किस बात की माफी मांगें नीतीश ?

राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि हिंदू धर्म एक महासागर है आप इस धर्म को हिंदुत्व के नाम पर तालाब में तब्दील कर रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में मनोज झा ने कहा कि इनके (भाजपा) जैसे लोग इस देश को कहां ले जा रहे हैं। हिंदू धर्म एक महासागर है आप इस धर्म को हिंदुत्व के नाम पर तालाब में तब्दील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार नौकरी देने के लिए प्रतिबद्ध है, आप (भाजपा) गांधी से सीखिए। वे (नीतीश कुमार) किस बात की माफी मांगेंगे।कि भाजपा ने नीतीश कुमार से इसराइल मंसूरी के साथ विष्णुपद मंदिर में प्रवेश कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगने की मांग की। बिहार भाजपा प्रमुख संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार से जानबूझकर हिंदुओं का मजाक उड़ाने के लिए माफी मांगने को कहा।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button