वायरल
नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने सांसद प्रतिनिधि का किया घेराव
जन एक्सप्रेस/संवाददाता।
लखीमपुर/पलिया/खीरी। पीएफ का भुगतान न मिलने से गुस्साए नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया साथ ही सांसद प्रतिनिधि दीपक तलवार का घेराव किया।
जानकारी के अनुसार नगर पालिका के लगभग 60 सफाई कर्मचारियों का पीएफ भुगतान नही किया गया है। पीएफ भुगतान करवाने की मांग का ज्ञापन सांसद अजय मिश्रा टेनी को दिया था। जिसपर कोई कार्यवाही न होने से गुस्साए सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन करके सांसद प्रतिनिधि दीपक तलवार का घेराव करके विरोध जताया और पीएफ का भुगतान जल्द से जल्द करवाये जाने की मांग रखी। दीपक तलवार ने समस्या जल्दी समाधान करवाने का आश्वासन देकर उन्होंने सांसद को भी पूरे मामले की जानकारी दी। जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद में करीब 130 सफाई कर्मी में ठेके पर कार्यरत हैं। उनमें से लगभग 50 से 60 लोगों का PF मिल गया है। शेष कर्मचारियों को पीएफ नही मिल पा रहा है। ऐसा कोरोना काल से ही होता आ रहा है। पीएफ का भुगतान न मिलने से उद्धेलित होकर सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए सांसद प्रतिनधि दीपक तलवार के पास पहुंचकर अपनी समस्या को लेकर मिले।जिसपर दीपक तलवार ने सफाई कर्मियों को आश्वाशन दिया कि आप लोगों के साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा उन्होंने तुरंत अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद पलिया को फोन पर वार्ता कर एक सप्ताह में सफाई कर्मियों की मांग को लेकर उनका उचित निस्तारण करने को कहा।