एसडीपीओ ने की अपराध समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश
लोहरदगा । एसडीपीओ बीएन सिंह ने अपने कार्यालय में शुक्रवार को मासिक क्राइम मीटिंग की। बैठक में एसडीपीओ ने विभिन्न थानावार कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की । एसडीपीओ बीएन सिंह ने सावन महीने और मोहर्रम पर्व को लेकर विशेष सतर्कता के साथ पुलिस अधिकारियों को कार्य करने का निर्देश दिया।
साथ ही अपराध नियंत्रण को लेकर आवश्यक रूप से अभियान चलाने का निर्देश दिया। अपराध गोष्ठी में विगत माह विभिन्न थानों में घटित सभी संवेदनशील,महिला उत्पीड़न,हत्या,आपराधिक मामले चोरी,गृहभेदन,वाहन चोरी आदि मामलों की थानावार समीक्षा की गई। लंबित वारंट निष्पादन में और तेज़ी लाने तथा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया।
बैठक में कई थानों में लंबित कांडों की निष्पादन में शिथिलता बरतने पर नाराजगी व्यक्त किया और अगले माह और तेज़ी लाने का आदेश दिये। एसडीपीओ ने महिला उत्पीड़न, एससी-एसएसटी के कांडो में शीघ्र कार्रवाई पूर्ण कर समय पर न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित करने आदेश दिये। यातायात अधिनियम के अंतर्गत यातायात प्रभारी को विशेष अभियान चलाने का भी आदेश दिए। साथ ही थाना क्षेत्र में सद्भावना दूत के साथ बैठक कर बेहतर समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया।