सीमा हैदर का यूपी में आना कोई सुरक्षा में चूक नहीं है : प्रशांत कुमार
लखनऊ । अपने प्रेमी के लिए पाकिस्तान से भारत पहुंची चार बच्चों की मां सीमा हैदर अब शक के घेरे में आ गई है। भारत की सुरक्षा जांच एजेंसी सीमा और सचिन से पूछताछ कर रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के स्पेशल डीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि सीमा का उप्र आना सुरक्षा में कोई चूक नहीं है। किसी के चेहरे पर उसके देश का नाम नहीं लिखा होता।
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को लेकर एक पत्रकार के सवाल पर प्रशांत कुमार ने कहा कि सीमा हैदर और सचिन से लगातार पूछताछ हो रही है। यूपी एटीएस और देश की अन्य एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मामला दो देशों के बीच का है। भारत की एजेंसी निर्धारित करेगी कि सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजा जाए या नहीं।
डीजी ने सुरक्षा में चूक के सवाल पर कहा कि सीमा का यूपी में आना कोई सुरक्षा में चूक नहीं है। किसी के चेहरे पर नहीं लिखा होता कि वह पाकिस्तानी है।
उल्लेखनीय है कि सीमा हैदर और सचिन से लगातार सुरक्षा जांच एजेंसी पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि सीमा हैदर ने गुलाम हैदर से भागकर शादी की थी। सीमा ने अपने ही माता-पिता को लालची बताया था। इस संबंध में एक हलफनामा भी दिया था।