वायरल
किसान कल्याण मिशन के तहत आयोजित की जाएगी गोष्ठी, सीडीओ ने तैयारियों हेतु तैयारियों हेतु संबंधित अधिकारियों को किया निर्देशित
बलरामपुर। किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ किसान कल्याण मिशन के सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बैठक आयोजित किया गया। जिसमें सीडीओ द्वारा सभी तैयारियों को पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, बलरामपुर अमनदीप डुली द्वारा सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 06 जनवरी, 2021 को विकास खण्ड श्रीदत्तगंज, तुलसीपुर, गैंसड़ी एवं उतरौला में तथा 21 जनवरी को गैण्डास बुजुर्ग विकास खण्ड परिसर में किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत कृषि गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। कृषि एवं सहवर्गी सेक्टर के विभागों द्वारा वृह्द प्रदर्शनी, जिसमें स्थानीय स्तर पर लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमिता इकाईयों तथा ग्राम्य विकास के आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के द्वारा उत्पादित प्रमुख उत्पादों की प्रदर्शनी एवं कृषि तकनीकी के प्रदर्शन (डिमान्सटेªशन) कराया जायेगा, इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रगतिशील किसान, कृषि वैज्ञानिक एंव कृषि विभाग से जुड़े कृषि प्रसार कार्यकर्ता शासन की किसानोन्मुखी योजनाओं के बारें में सम्यक जानकारी भी किसानों को देंगें। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा कृषि कल्याण की संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को मौके पर ही लाभ प्रदान किा जायेगा। सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए निर्देशित किया ।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक, इण्डियन बैंक, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 एवं मनरेगा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, प्रतिनिधि खण्ड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज, खण्ड विकास अधिकारी गैंसड़ी, हर्रैया-सतघरवा, गैण्डास बुजुर्ग, उतरौला, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, प्रतिनिधि सहायक निदेशक मत्स्य, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी-बलरामपुर, तुलसीपुर एवं उतरौला, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, जिला गन्ना अधिकारी, प्रतिनिधि जिला उद्योग केन्द्र के साथ एफ0पी0ओ0 बलरामपुर जोन सीड किसान प्रोडयूसर कम्पनी लि0, उतरौला, कल्पवृक्ष बायो एनर्जी फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लि0 बलरामपुर, देवर्सी फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी लि0 गैंसड़ी उपस्थित रहे।