देश
कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए चलाए जा रहे ड्राई रन का डीएम ने किया निरीक्षण
तुलसीपुर में टीकाकरण के कोल्ड चैन तथा टीकाकरण स्थल पर स्वयं परखा ड्राई रन
बलरामपुर । मंगलवार कोआज जनपद के चयनित 03 जिला अस्पताल व 9 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का ड्राई रन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी श्रुति द्वारा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण स्थल इशावस्यम एजु॰ ईको॰ इंटर कॉलेज पहुंचकर कोरोना वैक्सीन टीकाकरण हेतु ड्राई रन का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा ऑब्जरवेशन कक्ष ,वेटिंग रूम, व टीकाकरण कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा टीकाकरण कक्ष में उपस्थित टीकाकरण टीम से टीकाकरण के संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में पूछा गया तथा टीकाकरण टीम द्वारा ड्राई रन की जानकारी ली गयी । उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को समस्त कक्ष में हैंड सैनिटाइजर की समुचित व्यवस्था कराए जाने का निर्देश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर कोरोना वैक्सीन कोल्ड चेन का निरीक्षण किया गया तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर हेमंत कुटियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय बहादुर सिंह, अपर सीएमओ डॉ एके सिंघल, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तुलसीपुर, व अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।