champions trophyक्रिकेटखेलदेशविदेश

पाकिस्तानी टीम की हार से नाराज़ हुए शोएब अख्तर सभी खिलाड़ियों को लगाईं फटकार, जानिए क्या कहा

जन एक्सप्रेस/लखनऊ: पाकिस्तानी टीम के पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट के सबसे खूँखार गेंदबाज़ों में से एक शोएब अख्तर अपनी टीम पाकिस्तान को भारत से मिली हार की वजह से पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर काफी नाराज़ हो गए है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बारे में बात भी नहीं करना चाहते। वो ये सिर्फ़ इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें इसके लिए पैसे मिल रहे हैं। ये समय की बर्बादी है। मैं साल 2001 से क्रिकेट में ये गिरावट देख रहा हूं। मैंने उन कप्तानों के साथ काम किया है, जिनका व्यक्तित्व दिन में तीन बार बदलता था।

अख्तर ने की कोहली की तारीफ
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूजीलैंड से हारने के बाद पाकिस्तान को 23 मार्च को दुबई में भारत के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैच में शानदार सेंचुरी लगाने वाले भारत के विराट कोहली की अख्तर ने खूब तारीफ की। अख्तर ने कहा- हमने पहले भी ऐसा देखा है, जब आप विराट कोहली से कहते हैं कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है, तो वो शतक बना देंगे। उन्हें सलाम, वो सुपरस्टार की तरह हैं, वो सफेद गेंद की क्रिकेट में रन चेज करने वाले खिलाड़ी हैं। आधुनिक समय के महान खिलाड़ी हैं। उनके बारे में कोई संदेह नहीं है। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। वो हर एक प्रशंसा के हकदार हैं।

‘पाक’ को जीतना होगा आखिरी मैच
बता दें कि पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की रेस में बने रहने के लिए 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा। साथ ही ये उम्मीद भी करनी होगी कि न्यूजीलैंड या बांग्लादेश में से कोई भी टीम दो या उससे ज्यादा मैच जीत न पाए। न्यूजीलैंड एक मैच पहले ही जीत चुका है। अब अगर 24 फरवरी को न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश को हरा देती है। तो पाकिस्तान ऑफिशियली टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। इस स्थिति में बांग्लादेश भी बाहर हो जाएगा। और भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button