दिल्ली/एनसीआर
CBI कार्यालय में 9 घंटे तक हुई पूछताछ के बाद सिसोदिया
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से शराब नीति को लेकर आज सीबीआई ने 9 घंटे तक पूछताछ की है। उन्हें कथित शराब घोटाले को लेकर तलब किया गया था। आज सुबह मनीष सिसोदिया सीबीआई दफ्तर पहुंचे थे। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया से लगभग 9 घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद मनीष सिसोदिया अपने घर को रवाना हुए। पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर जाते वक्त मनीष सिसोदिया सबसे पहले राजघाट पहुंचे थे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी थी। इसके बाद मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी के कार्यालय पहुंचे थे और बाद में कार्यकर्ताओं के साथ सीबीआई दफ्तर तक पहुंचे। मनीष सिसोदिया से पूछताछ के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन भी जारी रहा। आम आदमी पार्टी के नेताओं को धारा 144 के उल्लंघन को लेकर दिल्ली पुलिस ने हिरासत में भी लिया था।