उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ट्रेंडिंगदेशपर्यावरणमहराजगंजराज्य खबरेंहेल्थ

आक्सीजन की सुविधा से लैस हुआ सदर अस्पताल का एसएनसीयू वार्ड

आइसीयू में 20 और एसएनसीयू में 53 बच्चे भर्ती

जन एक्सप्रेस/महाराजगंज: यूपी के जनपद महराजगंज जहां जिला अस्पताल का विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) आक्सीजन की सुविधा से लैस हो गया हैं। यहां 32 बेड पर आक्सीजन की सुविधा पहुंचा दी गई है। पहले यहां सिर्फ दो बेड पर ही आक्सीजन की व्यवस्था थी। अब प्रत्येक बेड तक आक्सीजन पहुंचने से भर्ती नवजात रोगियों को राहत मिल सकेगी।

नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से जिला संयुक्त चिकित्सालय 30 मार्च 2016 को 12 बेड का एसएनसीयू शुरू किया गया। रोगियों संख्या बढ़ने पर समय-समय पर बेड़ों की संख्या भी बढ़ाई गई। इस प्रकार 32 बेड का यह एसएनसीयू अभी भी हाउस फुल रहता है। लेकिन आक्सीजन की सुविधा सिर्फ दो बेड तक ही थी, लेकिन अब सभी बेडों को आक्सीजन युक्त कर दिया गया है। जिसका सीधा लाभ भर्ती नवजात को मिल सकेगा।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एपी भार्गव ने बताया कि एसएनसीयू में जन्म लेने के साथ सांस की दिक्कत, जांडिस, दूध नहीं पीने, निर्धारित वजन से कम, नौ माह के पहले जन्म, अविकसित शिशुओं को भर्ती कर उपचार किया जाता है। उन्होंने बताया कि 42 दिनों के भीतर बच्चों को सबसे अधिक बीमारी तापमान बदलाव से होती है। ऐसी स्थिति में एसएनसीयू वार्ड का वातानुकूलित माहौल नवजात के स्वास्थ्य के लिए प्रभावी होता है। निश्चित तापमान में रखकर बच्चों का उपचार करने से वह जल्दी ठीक हो जाते हैं। चिकित्सकों को सावधानी बरतकर उनका उपचार करने का निर्देश दिया गया है।

आइसीयू में 20 और एसएनसीयू में 53 बच्चे भर्ती।

ठंड बढ़ने पर कोल्ड डायरिया और निमोनिया के रोगी भी बढ़ रहे हैं। जिला अस्पताल के आइसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) में निमोनिया और कोल्ड डायरिया से पीड़ित 20 और नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में भर्ती किए गए हैं। 31 वेड के आइसीयू में 20 और 32 बेड के एसएनसीयू में 53 नवजात को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button